निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है। इस बीच राजस्थान के कोटा में एक माह के लिए धारा-144 लागू की गई है। यह 21 अप्रैल तक रहेगी। अब जिले में पांच या इससे अधिक लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। सरकार ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स के कारण ऐसा किया है।
दरअसल जिला प्रशासन को विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म के कारण साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने का डर है। कलेक्टर राजकुमार सिंह ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। अब शहर में एक माह तक कोई जुलूस और प्रदर्शन नहीं होगा। जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि संवेदनशील त्योहारों जैसे महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, वैशाखी आदि के साथ ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के मद्देनजर भीड़ के एकत्रीकरण, धरना प्रदर्शन, सभा और जुलूस पर रोक लगाना आवश्यक है। 22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले में धारा 144 लागू रहेगी। यानी एक महीने तक कोटा में एक साथ एक जगह पर 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी।
आदेश में कहा गया है, ‘शहर में कोई भी शख्स राइफल, पिस्टल, बंदूक और धारदार हथियार लेकर नहीं चल सकेगा।’ सिख समुदाय के लोगों को कृपाण रखने की इजाजत होगी। वहीं कोटा में धारा 144 लागू किए जाने के राजनीति कारण बताए जा रहे हैं।
भाजपा नेता बोले-चंडी मार्च से डरी सरकार
दूसरी ओर जिला प्रशासन के इस फैसले को लेकर कोटा उत्तर से पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बयान जारी किया है। गुंजल ने कहा कि सरकार ने महिला मोर्चा के चंडी मार्च को देखते हुए कोटा में धारा 144 लगाई है। इसके पहले भी सरकार कोटा उत्तर में विशाल प्रदर्शन होने से पहले धारा 144 लगा चुकी है, लेकिन इसका कोई फर्क नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोटा में आज विशाल चंडी मार्च महिलाओं के द्वारा निकाला जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद होंगी।
गुंजल का कहना है कि संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने जिस तरह का बयान विधानसभा में दिया था, उससे महिलाओं को मानसिक प्रताड़ना मिली है। ऐसे में दुनिया की कोई ताकत महिला चंडी मार्च को नहीं रोक सकती, चाहे पुलिस लाठीचार्ज करे या गिरफ्तारी करे।
भाजपा नेताओं का विरोध प्रदर्शन
दरअसल, भाजपा नेता प्रहलाद गुंजल ने मंगलवार को राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ कोटा में महिलाओं का बड़ा प्रदर्शन रखा था। इस प्रदर्शन में दस हजार महिलाओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा था। धारीवाल द्वारा पिछले दिनों विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में महिलाओं का यह प्रदर्शन होना था। गुंजल ने कहा कि कोई ताकत इस प्रदर्शन को नहीं रोक सकती है। प्रदर्शन हो कर रहेगा।
भाजपा विधायक दल के उप नेता राजेन्द्र राठौड़ ने एक बयान में कहा कि फिल्म की प्रशंसा देश में हर जगह हो रही है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए लोगों में उत्साह साफ देखा जा सकता है। फिल्म को कोटा के नागरिक नहीं देख सकें, इस लिहाज से प्रशासन द्वारा धारा-144 लगाने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है।