ठाणे : ठाणे जिले में पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए संक्रमितों में वृद्धि होती जा रही है. नए संक्रमितों का आंकड़ा 1200 से अधिक मिल रहे है. जोकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बहरहाल शुक्रवार को जिले में कोरोना से एक हजार 221 नए मरीज संक्रमित मिले है. जबकि 32 मरीजों की मौत दर्ज की है. वहीँ कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 20 हजार 132 और मृतकों की संख्या तीन हजार 455 तक पहुँच चुकी है. हलांकि इसमें से 85 फीसदी मरीज स्वास्थ्य भी हुए. जोकि जिला वासियों के लिए राहत की बात है. जिले में शुक्रवार को इस वैश्विक महामारी से ठीक हुए मरीजों की संख्या 104450 हो गई है. वहीँ अभी भी 12227 ऐक्टिव मरीज है. जिनका इलाज जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है.
ठाणे जिले में शुक्रवार को नवी मुंबई महापालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 408 नए मरीज पाए गए है और 7 मरीजों की मौत 24 घंटे में दर्ज की गई है. इस प्रकार यहाँ पर अब तक इस बीमारी से कुल संक्रमितों की संख्या 24 हजार 993 और मृत मरीजों की संख्या 571 तक पहुँच गई है. इसी प्रकार कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका में 244 नए मरीज और 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 27 हजार 928 और मृतकों की संख्या 601 तक पहुँच चुकी है. ठाणे महानगर पालिका की सिमा में 197 नए कोरोना के मरीज पाए गए है. 6 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतक मरीजों की संख्या 819 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 25 हजार 273 तक पहुँच गई है.
मीरा-भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र में 149 नए मरीज पाए गए है और 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार 199 और मृतकों की संख्या 418 तक पहुँच चुकी है. भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 27 नए मरीजों के साथ अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 152 और मृतकों की संख्या 283 हो गई है. उल्हासनगर मनपा की सिमा में 20 मरीज और दो मरीजों की मौत दर्ज हुई है. इस तरह यहाँ पर अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 688 और मृतकों की संख्या 222 तक पहुँच चुकी है.
नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र में भी बढे मरीज
ठाणे जिले के दो नगर पालिका और एक ग्रामीण क्षेत्र में भी पिछले तीन दिन की तरह अब मरीजों की संख्या बढ़ता नजर आ रहा है. शुक्रवार को अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 52 नए मरीज और एक मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 862 और मृतकों की संख्या 182 हो गई है. वहीँ बदलापूर नगर पालिका क्षेत्र में 37 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 989 और मृतकों की संख्या 69 तक पहुँच गई है. ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 87 नए मरीज पाए गए है और 24 घंटे में 5 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है. इस तरह यहाँ पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 48 और मृत मरीजों की संख्या 290 तक पहुँच चुकी है.