ठाणे-ठाणे शहर में मनपा प्रशासन ने कोरोना टेस्टिंग की संख्या को दिन प्रतिदिन बढ़ाने पर जोर दिया है. शुक्रवार को शहर में 5 हजार 52 लोगों का टेस्ट किया गया. जोकि राज्य में अन्य महानगर पालिकाओं की तुलना में सर्वाधिक है. इससे पहले तक चार – साढ़े 4 हजार तक टेस्ट हो रहा था. मनपा की तरफ से मॉल के भीतर एन्टीजन टेस्ट कैंप लगाया गया है. मॉल में ख़रीददारी के लिए आने वाले प्रत्येक नागरिक को इस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उसको भीतर प्रवेश दिया जाएगा. करीब पांच माह के अंतराल के बाद ठाणे शहर के मॉल को खोलने की अनुमति मिली है. सभी मॉल के प्रवेश द्वार पर एन्टीजन कीटस टेस्ट कैंप लगाया जा रहा है.

ग्राहकों के साथ मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों का भी टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही बाहर से आने वाले मजदूरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मनपा की तरफ से ठाणे रेलवे स्टेशन परिसर में भी एन्टीजन टेस्ट कैंप लगाया गया है. इसके लिए मनपा की चार टीम काम पर लगी हैं. पिछले कुछ दिनों से मजदूरों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी जा रही है. ऐसे में मनपा प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है. मेल एक्सप्रेस के जरिये बाहर से आने वाले सभी मजदूरों का एन्टीजन टेस्ट किया जा रहा है.