बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। लोगों को न सिर्फ उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है बल्कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर भीड़ लगाए रहते हैं। इसी बीच गत 27 दिसंबर को सलमान खान ने अपना 57वां बर्थडे बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया।
उन्होंने लेट नाइट बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे थे। सेलिब्रेशन खूब धमाकेदार रहा। वहीं बर्थडे वाले दिन फैंस का सैलाब सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उमड़ पड़ा। ऐसे में भाई जान ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान अपने घर की बालकनी में आकर फैंस को झलक दिखलाई। एक्टर अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में आए और हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया।
हजारों की संख्या में सलमान खान के घर के सामने इतनी भीड़ जमा हो गई थी पैर रखने तक की जगह सड़क पर दिखाई नहीं दे रही थी। पुलिस भीड़ को बैरिकेड लगाकर कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थी।
लेकिन सलमान के घर के बाहर इतनी भीड़ को कंट्रोल करना पुलिस के लिए भारी पड़ गया। जब सलमान अपने घर की बालकनी में आए तो भीड़ एकदम से बेकाबू हो गई। ऐसे में वहां पर मौजूद पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज तक करना पड़ा।
वायरल हो रहा लाठी चार्च का वीडियो
सोशल मीडिया पर पुलिस के लाठी चार्ज के कई वीडियोज और ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें बताया गया है कि सलमा खान की एक झलक पाने के लिए उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर किस तरह का माहौल बन गया था। एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किया है कि सलमान खान के घर के आगे भारी भीड़ लगी हुई थी और पुलिस उन्हें काबू करने के लिए लाठी चार्ज कर रही थी।
सलमान को बालकनी में देख बेकाबू हुई भीड़
इस घटना की जानकारी सलमान खान को भी दी गई। इसके बाद वह पिता सलीम खान के साथ तुरंत ही अपने घर की बालकनी में आ गए। सलमान खान ने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उन्हें अपने ही अंदाज में सैल्यूट भी किया। बता दें कि भाईजान के फैंस कई घंटों से उनके घर के बाहर खड़े थे और इंतजार में पलकें बिछाई थी कि कब उनका हीरो बाहर निकलेगा और अपना हाथ हिलाएगा। ऐसे में जैसे ही सलमान खान अपने घर की बालकनी में आए, भीड़ बेकाबू हो गई। भारी सुरक्षा और बंदोबस्त के बावजूद पुलिस भीड़ को काबू में नहीं रख पा रही थी। ऐसे में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।