गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है. 833 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान के लिए 26,409 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदान खत्म होत ही एग्जिट पोल जारी कर दिया जाएगा। मतगणना 8 दिसंबर, गुरुवार को होगी।
गुजरात में दोपहर 1 बजे तक 34.74% मतदान हुआ है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव की 93 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 4.75% मतदान हुआ, जबकि 11 बजे तक 19.17 फीसद लोगों ने अपने मताधितकार का इस्तेमाल किया।
बता दें कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मतदान किया है। इसके अलावा पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी व आप के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने अहमदाबाद में वोट किया।
आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने वोटिंग के बाद माीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा मैं लोगों से अपील करता हूं कि मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें। आप जिसे चाहें चुन लें लेकिन आप राजनीतिक नेताओं से जवाब तभी मांग पाएंगे जब आप वोट देंगे। मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी पहले चरण की 89 सीटों में से 51 प्लस और दूसरे चरण में 52 प्लस सीटें जीतेगी।

भावुक हुए पीएम मोदी के भाई
पीएम मोदी आज अहमदाबाद में मतदान करने के बाद अपने बड़े भाई के घर गए। इस मुलाकात के बाद जब सोमाभाई ने मीडिया से बात की तो भावुक हो गए। उन्होंने कहा, 2014 के बाद केंद्र सरकार ने जिस तरह का काम किया है, उसे लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते। मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए।
14 जिलों की 93 सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें कि जिन 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत 14 जिले शामिल हैं। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट और अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण सीट भी शामिल है।
पीएम मोदी ने चुनाव आयोग, लोगों का आभार जताया
पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़े उत्साह से मनाया है. मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन्हें धन्यवाद देता हूं. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं.