विरार:- मंगलवार को वसई विरार मनपा क्षेत्र में 280 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जिसको लेकर अबतक इस क्षेत्र में कुल 12242 मरीज कोरोनामुक्त होकर घर जा चुके है. जबकि वर्तमान में 2324 मरीजों का उपचार अब भी अलग अलग अस्पतालों में किया जा रहा है. वहीं मंगलवार को इस क्षेत्र के 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. मृतकों की अबतक कुल संख्या 313 दर्ज की गई है.वसई विरार मनपा के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को 150 नए मरीज मिले है, अब मरीजों कि संख्या 14879 हो गई. वहीं 280 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसको लेकर मनपा क्षेत्र में 12242 मरीज स्वस्थ हो चुके है.
