नई दिल्ली, 15 जून । अरब सागर पर बने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर तटीय राज्यों की सरकारें हाईअलर्ट पर हैं। भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुरुवार शाम सौराष्ट्र और कच्छ के तटों से टकराएगा।
इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटों के भीतर बिपरजॉय पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। यह कुछ समय के लिए उत्तर दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और फिर उत्तर उत्तर पश्चिम की दिशा में मुड़ जाएगा।
मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि बिपरजॉय बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान है, यह भारी नुकसान करने की क्षमता रखता है। इसकी वजह से कच्छ में 2-3 मीटर ऊंची ज्वारीय लहरों के साथ पोरबंदर और द्वारका जिलों में तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी बारिश होने की उम्मीद है।
बिपरजॉय गुरुवार सुबह 05:30 बजे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) से लगभग 180 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। गुरुवार शाम तक यह जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और सौराष्ट्र-कच्छ एवं आसपास के तटों को पार करेगा।