मुंबई, 29 अक्टूबर । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दो उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। इससे पहले भाजपा कुल 146 नामों की घोषणा कर चुकी है। आज दो उम्मीदवारों को लेकर महाराष्ट्र में भाजपा 148 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
भाजपा ने मंगलवार को उमरेड से सुधीर लक्ष्मण पारवे और मीरा भाईंदर से नरेंद्र लालचंद्र मेहता को उम्मीदवार घोषित किया है। नरेंद्र लालचंद मेहता मीरा भाईंदर से 2014 में विधानसभा चुनाव जीते थे, लेकिन 2019 में विधानसभा चुनाव हार गए थे। नरेंद्र मेहता के सामने चुनाव लड़ने वाली निर्दलीय उम्मीदवार गीता जैन चुनाव जीती थीं और उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया था। भाजपा से टिकट के लिए गीता जैन भी इच्छुक थीं, लेकिन भाजपा ने नरेंद्र मेहता पर विश्वास जताते हुए उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है।