कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में एक बार फिर से कोरोना के नए मामले 47 हजार के पार हो गए हैं. वहीं, करीब 500 मरीजों ने संक्रमण के कारण अपनी जान भी गंवाई है. इससे पहले बुधवार को भी कोरोना के नए मामले 40 हजार से ज्यादा थे. चिंता की बात यह है कि अब ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से कम है और वहीं एक्टिव केस भी लगातार बढ़ने लगे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47,092 नए केस मिले हैं. हालांकि इस दौरान 35,181 लोग रिकवर भी हुए हैं. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,89,583 है. वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,39,529 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,20,28,825 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,965 नए मामले आए थे जबकि 460 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 33,964 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे. कोरोना के मामले में वृद्धि ने लोगों के साथ-साथ भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने राज्यों को त्यौहार के मौसम में सावधान रहने के लिए कहा है एवं लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाने को कहा है.
अभी भी केरल महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है और देश के कुल मामलों में 70 फीसदी से ज्यादा केस केरल से ही हैं. केरल में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 32,803 मामले सामने आए हैं और 173 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है. केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
देश के दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना के 4 हजार 456 नए केस दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना के नए मामलों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पूरे हफ्ते कोरोना के नए मामले 1500 के आसपास रहे हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) इस सूची में चौथे नंबर पर है और वहां 1100 से 1500 के बीच नए मामले आ रहे हैं. वहीं, कर्नाटक (Karnataka) पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां नए केस 1200 के आसपास दर्ज किए जा रहे हैं. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में तो बुधवार को यह आंकड़ा 20 या इससे भी कम रहा.