आंध्र प्रदेश और ओडिशा में एक चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन के कारण चक्रवात जोवाड़ ( cyclone jawad) बन रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के आसपास के इलाकों में एक डीप डिप्रेशन के चलते चक्रवात जोवाड़ बन रहा है. यह 3 दिसंबर अपना असर दिखाएगा. इसे लेकर सरकारें अलर्ट मोड पर हैं.
IMD के अनुसार, चक्रवाती तूफान के 4 दिसंबर को ओडिशा तट से टकराने की संभावना है. इस बीच, चक्रवात के पूर्वानुमान के बीच ओडिशा के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. राज्य ने बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ और दमकल विभाग के कर्मियों को बुलाकर आपदा प्रबंधन रणनीति भी तैयार की है.
आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में ‘भारी’ से ‘बहुत भारी’ बारिश की भविष्यवाणी करते हुए कुछ जिलों में रेड, आरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम कार्यालय ने कहा कि दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र भारी होते हुए 3 दिसंबर के आसपास एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. सिस्टम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 4 दिसंबर के आसपास उत्तरी आंध्र प्रदेश-ओडिशा तट पर पहुंच जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने 2 दिसंबर को इससे संबंधित एक बैठक की. इसमें तूफान से निपटने और रेस्क्यू आदि के संबंध में विस्तार से जाना.
कई ट्रेनें कैंसल
cyclone jawad के चलते रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसल कर दी हैं.
ट्रेन संख्या 13351 धनबाद -एलेप्पी एक्सप्रेस 3 दिसंबर को धनबाद से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 12876 आनंद विहार टर्मिनल – पुरी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ 3 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पुरी एक्सप्रेस 3 दिसंबर को हटिया से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 18452 पुरी – हटिया एक्सप्रेस 3 दिसंबर को पुरी से रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 18637 हटिया – बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस 4 दिसंबर को हटिया से रद्द रहेगी.