नई दिल्ली, 27 नवंबर । भारत ने इजराइल और लेबनान के बीच में संघर्ष विराम का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हम हमेशा से तनातनी खत्म करने, संयम बरतने और बातचीत तथा राजनयिक कूटनीति अपनाने पर बल देते रहे हैं। हमें लगता है कि इस घटनाक्रम से क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी।
उल्लेखनीय है कि इजराइल और लेबनान के हिजबुल्ला समूह के बीच में अमेरिका की मध्यस्थता से एक सीजफायर समझौता हुआ है, जो आज सुबह से लागू हो गया है। इस समझौते के तहत 60 दिनों का युद्ध विराम रहेगा और हिजबुल्ला दक्षिण लेबनान से पीछे हटेगा।