नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में किया कमाल
मुंबई। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ जिले के रहने वाले मदन राय मुंबई नेवी में अफसर के तौर पर कार्यरत हैं. उनकी 12 वर्ष की बेटी दिव्यांग जिया राय जन्म से ही ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (Autism Spectrum Disorder) से ग्रसित है. बावजूद इसके वह तैराकी में कई रिकॉर्ड बना चुकी है. कई तैराकी स्पर्धा में कमाल कर उसने गिन्नीज़ बुक (Guinness Book) में नाम दर्ज किया है.

राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत 20 से 22 मार्च तक हुए नेशनल चैंपियनशिप में पूरे देश के 600 तैराकों ने हिस्सा लिया। जिया ने एस 14 के ग्रुप में तैराकी में, 200 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बैक स्ट्रोक और 100 मीटर बटरफ्लाई के तीनों तैराकी में गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल किया है. दिव्यांग जिया का अगला लक्ष्य ओलिंपिक पर है.