तमिलनाडु (Tamilnadu) के शिवकाशी में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस घटना में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यह घटना कलैयारकुरुची में हुई है जहां पर गुरुवार को विस्फोट की आवाज आई.
पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई हैं. फिलहाल ब्लास्ट के सही कारणों का पता नहीं चला है. सभी घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके. शिवकाशी के जॉइंट डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में छह लोग मारे गए हैं.
एक महीने में पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना का यह दूसरा हादसा है. 12 फरवरी को ही एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 23 लोगों की मृत्यु हो गई थी. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने पीड़ितों की आर्थिक मदद की घोषणा की थी.