जम्मू कश्मीर के सांबा (Samba) जिले में सीलबंद पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया। यह पैकेट विजयपुर के एक खेत में बरामद किया गया है। पुलिस को आशंका है कि पाकिस्तानी ड्रोन ने ये पैकेट गिराए हैं। मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। वहीं सुरक्षाबलों ने पैकेट को कब्जे में लिया है। पैकेट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच के लिए बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर बुलाया।
बम डिस्पोजल स्क्वाड ने पैकेट को खोल कर जांच की तो वह नोटों से भरा था. पाकिस्तानी ड्रोन की ओर से गिराए गए पैकट से दो पिस्तौल, चार मैगजीन, 60 गोलियां, 10 पैकटों में करीब पांच लाख रुपये की भारतीय मुद्रा, दो बैटरी, एक डेटोनेटर और दो आईईडी बरामद की गई है. पुलिस के बम निरोधक दस्ते में बाद में बरामद आईईडी में धमाका कराया. इस तरह पुलिस ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को बेनकाब कर दिया है.

सांबा के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि आज सुबह करीब छह बजे विजयपुर पुलिस को सूचना मिली की एक खेत में एक संदिग्ध पैकेट मिला है. उन्होंने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची. वहां एक पैकेट पड़ा हुआ था. उसमे एक डोरी भी लगी हुई थी. इससे पता चलता है कि उसे ड्रोन से ड्राप किया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पाकिस्तान की साजिश को बेनकाब कर दिया.
बता दें कि पैकेट मिलने की जानकारी गांव वालों ने पुलिस को दी। यह पैकेट पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए विजयपुर में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत में गिराया गया था। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची उस जगह को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया. उसे शक है कि इसी तरह के कुछ और पैकेट इलाके में गिराए गए हों.