कुलगाम, 28 सितंबर । जिले के आदिगाम देवसर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मी और एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मारे गए आतंकवादियाें की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को शुक्रवार देर रात आदिगाम इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियाें की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबल के जवानाें ने मौके पर पहुंचकर आतंकवादियाें काे घेर लिया। इस पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलाें पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलाें ने भी जवाबी फायरिंग की
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलाें ने दाे आतंकवादियाें काे ढेर कर दिया। इस दाैरान तीन सुरक्षा कर्मियों और एक पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया है। घायल कर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है।