इस साल छठ (Chaath 2020) पर घर जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट (Flight Fare) में बढ़ा हुआ किराया चुकाना होगा. इस समय फिलहाल फ्लाइट के किराए में करीब तीन गुना का इजाफा देखा जा रहा है. यह स्थिति सभी जगह देखने को मिल रही है.
इस साल छठ (Chaath 2020) पर घर जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट (Flight Fare) में बढ़ा हुआ किराया चुकाना होगा. लोक आस्था के महापर्व पर बाहर रहने वाले ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों पर जाते हैं. हर साल की तरह इस साल भी फ्लाइट के किराए में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही कई रूटों पर ट्रेनों का संचालन न होने की वजह से लोग बिहार आने के लिए हवाई यात्रा की प्राथमिकता देते हैं. इस समय फिलहाल फ्लाइट के किराए में करीब तीन गुना का इजाफा देखा जा रहा है. यह स्थिति सभी जगह देखने को मिल रही है. चाहे आप कहीं से भी फ्लाइट ले रहे हों.
तीन हजार से बढ़कर 7 हजार हुआ किराया
आपको बता दें सामान्य दिनों में दिल्ली से पटना का किराया करीब ढाई से तीन हजार रुपए होता था फिलहाल इसको अभी बढ़ाकर सात हजार रुपए कर दिया गया है. अलग-अलग एयरलाइन के हिसाब से किराया भी अलग-अलग है.बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के दौर लगातार जारी है। आगामी त्योहारी सीजन यानी दिवाली और छठ पर्व (Chhath Parv 2021) को देखते हुए इसमें और इजाफे के आसार हैं। यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने यहां से आने-जाने वाली फ्लाइट्स के किराये में बड़ा बदलाव किया है। दिल्ली-मुंबई से आने वाली फ्लाइट्स के किराये में अभी ही करीब दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी हो चुकी है|
दिल्ली से दरभंगा के लिए अगर 31 अक्टूबर को स्पाइसजेट का टिकट लेते हैं तो आपको करीब 7 हजार रुपये खर्च करने होंगे। एयरलाइंस कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, किराये में ये अंतर अलग-अलग दिन अलग-अलग है। जैसे 01 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा की फ्लाइट के लिए किराया साढ़े पांच हजार रुपये है। इसी तरह दो नवंबर को करीब 6 हजार रुपये, तीन नवंबर को साढ़े छह हजार, और दीपावली के दिन यानी 4 नवंबर को भी किराया साढ़े 6 हजार है। इसी तरह से अगर आप 6,7 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा एयरपोर्ट का टिकट लेने की सोच रहे हैं तो करीब 7 हजार रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, ये किराया कुछ फ्लाइट्स के लिए करीब 10 हजार तक भी है।

मुंबई टु दरभंगा के लिए देने होंगे इतने पैसे
अगर मुंबई टु दरभंगा स्पाइसजेट का किराया चेक करें तो एयरलाइंस की वेबसाइट के मुताबिक उसमें भी काफी बदलाव नजर आ रहा। यह बढ़ोतरी दिखने लगी है। मुंबई से दरभंगा आने के लिए एक और दो नवंबर को किराया करीब 6700 रुपये है। तीन और चार नवंबर को ये किराया करीब 7300 रुपये तक पहुंच गया। इसी तरह से सात नवंबर को न्यूनतम किराया करीब 8 हजार रुपये तक पहुंच गया। वहीं अधिकतम किराया साढ़े 12 हजार रुपये के आस-पास है। आठ नवंबर को करीब 12 हजार, नौ नवंबर को 10700 से ज्यादा और 10 नवंबर को 11800 रुपये किराया चुकाना होगा।