- महाराष्ट्र के नतीजे से उत्साहित सेंसेक्स 1,355 अंक तक उछला
नई दिल्ली, 25 नवंबर । घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम से उत्साहित शेयर बाजार ने आज जोरदार उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार की चाल में और तेजी आ गई। हालांकि दिन के कारोबार में मुनाफा वसूली होने की वजह से शेयर बाजार अपने सर्वोच्च स्तर से नीचे गिर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.25 प्रतिशत और निफ्टी 1.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसके साथ ही रियल्टी, बैंकिंग, फार्मास्यूटिकल, ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी और एनर्जी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.86 प्रतिशत उछल कर आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 7.14 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 439.85 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 432.71 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.14 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,214 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,697 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,353 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 164 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,527 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,783 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 744 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 1,076.36 अंक उछल कर 80,193.47 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 1,355.27 अंक की बढ़त के साथ 80,473.08 अंक तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से दोपहर 1 बजे के करीब ये सूचकांक गिर कर 79,765.99 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 992.74 अंक की मजबूती के साथ 80,109.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 346.30 अंक की मजबूती के साथ 24,253.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 444.30 अंक की बढ़त के साथ 24,351.55 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दिन के दूसरे सत्र में मुनाफा वसूली की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 24,135.45 अंक तक गिर गया। इसके बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की स्थिति सुधरती हुई नजर आई। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद निफ्टी 314.65 अंक की तेजी के साथ 24,221.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 5.01 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 4.15 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 4.09 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.74 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.46 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.85 प्रतिशत, इंफोसिस 0.66 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.64 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 0.51 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।