- निवेशकों को 1 दिन में हुआ 1.38 लाख करोड़ का मुनाफा
- सेंसेक्स और निफ्टी 0.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद
नई दिल्ली, 22 अगस्त । सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल कुछ हेवी वेट शेयरों में गिरावट की वजह से घरेलू शेयर बाजार खरीदारी का जोर बनने के बावजूद आज सपाट स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, ब्रॉर्डर मार्केट में हुई खरीदारी के कारण शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप अभी तक के सर्वोच्च स्तर 308.33 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ की थी, लेकिन बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.01 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में पीएसयू बैंक और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। पावर और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में आज 1 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। इसी तरह एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स में भी 0.50 प्रतिशत की तेजी बनी रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारों का दबदबा बना रहा, जिसके कारण बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे।
आज के कारोबार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.38 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़कर 308.33 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 306.95 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.38 लाख करोड़ रुपये का जबरदस्त फायदा हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कुल 3,785 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग होती रही। इनमें से 2,210 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, वहीं 1,444 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 131 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। इसी तरह एनएसई में आज कुल 2,040 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,314 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 726 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर आज बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में और 22 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 56.33 अंक की मजबूती के साथ 65,272.42 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल भी अनियमित बनी रही। बाजार में लगातार खरीदारी होने के बावजूद लार्सन ऐंड टुब्रो तथा आईटीसी जैसे हेवीवेट शेयरों में आज गिरावट का माहौल बना रहा, जिसके कारण बाजार में हो रही खरीदारी का फायदा सेंसेक्स को नहीं मिल सका। ये सूचकांक आज 65,362.91 अंक से लेकर 65,165.45 अंक के सीमित दायरे में ऊपर नीचे होता रहा। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद ये सूचकांक 3.94 अंक की मामूली बढ़त के साथ 65,220.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 23.50 अंक की तेजी के साथ 19,417.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 19,443.50 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली के दबाव में इसने 19,381.30 अंक तक गोता भी लगाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 2.85 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 19,396.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडानी इंटरप्राइजेज 2.21 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.71 प्रतिशत, आईटीसी 1.44 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.33 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 0.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बीपीसीएल 1.46 प्रतिशत, सिप्ला 1.04 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.71 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 0.66 प्रतिशत और टीसीएस 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।