देश में दो दिन की शांति के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. 14 दिन में 11 बार सरकारी तेल कंपनियों की ओर से तेल के दामों में इजाफा किया गया है. आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. सिर्फ इसी महीने के 11 दिनों में पेट्रोल जहां 3.15 रुपये महंगा हो गया है तो डीजल 3.65 रुपये चढ़ गया है. आज दोनों ईंधनों में प्रति लीटर 35-35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी हुई.
दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में गुरुवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 104.79 रुपये और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. अक्टूबर महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 2.80 रुपए का इजाफा हो गया है. वहीं, डीजल के दाम में 3.30 रुपए की बढ़ोतरी की जा चुकी है.

इस साल के शुरूआती महीने के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2021 को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर था. अब ये 104.79 और 93.52 रुपए प्रति लीटर पर है. यानी 10 महीने से भी कम समय में पेट्रोल 20.82 और डीजल 19.40 रुपए तक महंगा हुआ है.
जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली : 104.79 रुपए प्रति लीटर, 93.52 रुपए प्रति लीटर
मुंबई : 110.75 रुपए प्रति लीटर, 101.40 रुपए प्रति लीटर
चेन्नै : 102.10 रुपए प्रति लीटर, 97.93 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता : 105.43 रुपए प्रति लीटर, 96.63 रुपए प्रति लीटर
भोपाल : 113.37 रुपए प्रति लीटर, 102.66 रुपए प्रति लीटर
रांची : 99.27 रुपए प्रति लीटर, 98.71 रुपए प्रति लीटर
बेंगलुरु : 108.44 रुपए प्रति लीटर, 99.26 रुपए प्रति लीटर
पटना : 108.04 रुपए प्रति लीटर, 100.07 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़ : 100.86 रुपए प्रति लीटर, 93.24 रुपए प्रति लीटर
लखनऊ : 101.86 रुपए प्रति लीटर, 93.96 रुपए प्रति लीटर
नोएडा : 102.04 रुपए प्रति लीटर, 94.15 रुपए प्रति लीटर