नई दिल्ली, 18 सितंबर । अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व का फैसला आने के पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। दिन के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने पहले तो मजबूती दिखाते हुए ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान फाइनेंशियल सर्विसेज और बैंकिंग सेक्टर को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। बैंक निफ्टी आज 1.08 प्रतिशत की मजबूती हासिल करने में सफल रहा। आईटी, ऑयल एंड गैस, फार्मास्यूटिकल्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसके अलावा मेटल, एनर्जी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों पर भी लगातार दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 467.37 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 470.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.92 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,070 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,526 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,442 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 102 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,480 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 755 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,725 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 42.53 अंक की कमजोरी के साथ 83,037.13 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में मामूली उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे के करीब ये सूचकांक 246.72 अंक की बढ़त के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 83,326.38 अंक तक पहुंच गया। ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाने के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक अगले 1 घंटे में ही ऊपरी स्तर से 600 अंक से अधिक टूट कर 379.03 अंक की कमजोरी के साथ 82,700.63 अंक तक गिर गया। हालांकि, इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 250 अंक की रिकवरी करके 131.43 अंक की कमजोरी के साथ 82,948.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 16.15 अंक की गिरावट के साथ 25,402.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 63.65 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 25,482.20 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, निफ्टी अपनी मजबूती अधिक देर तक कायम नहीं रख सका। बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक सारी बढ़त गंवा कर लाल निशान में 133 अंक की कमजोरी के साथ 25,285.55 अंक तक लुढ़क गया। इसके बाद लिवालों ने एक बार फिर खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण निफ्टी निचले स्तर से करीब 90 अंक की रिकवरी करके 41 अंक की गिरावट के साथ 25,377.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से श्रीराम फाइनेंस 4.38 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.61 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.14 प्रतिशत, नेस्ले 1.97 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 1.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टीसीएस 3.54 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.16 प्रतिशत, इंफोसिस 3.09 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.79 प्रतिशत और विप्रो 2.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।