- बाजार में मजबूती के बावजूद निवेशकों को 2.04 लाख करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली, 19 सितंबर । अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने के फैसले का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आया। भारतीय शेयर बाजार ने आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए कारोबार की शुरुआत की। पहले घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती के एक और नए शिखर पर पहुंचने में सफल रहे, लेकिन बाद में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी ऊपरी स्तर से लुढ़क गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत और निफ्टी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान टेलीकॉम सेक्टर में जबरदस्त बिकवाली हुई, जिसके कारण टेलीकॉम इंडेक्स 3 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। इसके अलावा आईटी, कैपिटल गुड्स, टेक, फार्मास्यूटिकल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑयल एंड गैस और मेटल इंडेक्स में भी बिकवाली का दबाव नजर आया। दूसरी ओर, ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज छोटे और मझोले शेयरों में भी लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.06 प्रतिशत टूट कर आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के बावजूद मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में हुई बिकवाली के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 465.68 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 467.72 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.04 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,075 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,246 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,734 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 95 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,470 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 678 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,792 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान में और 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 410.94 अंक उछल कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 83,359.17 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 825.38 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 83,773.61 अंक तक पहुंच गया। हालांकि सेंसेक्स की ये तेजी अधिक देर तक नहीं टिक सकी, क्योंकि इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 236.57 अंक की तेजी के साथ 83,184.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 109.50 अंक की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 25,487.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 234.40 अंक की मजबूती के साथ अभी तक के सर्वोच्च शिखर 25,611.95 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 235 अंक से ज्यादा टूट कर 1.50 अंक की कमजोरी के साथ कुछ देर के लिए लाल निशान में 25,376.05 अंक तक भी पहुंचा। हालांकि आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण ये सूचकांक निचले स्तर से रिकवरी करके 38.25 अंक की तेजी के साथ 25,415.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी 2.37 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.75 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.49 प्रतिशत, नेस्ले 1.43 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बीपीसीएल 3.47 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.88 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.77 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.44 प्रतिशत और श्रीराम फाइनेंस 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।