जय हनुमान क्रीड़ा मंडल (कलिना के राजा) की ओर से 29/08/2020 को रक्तदान शिविर आयोजित किया था । इस शिविर नागरिकों को अच्छा प्रतिसाद था । इस शिविर का उद्घाटन शाखा प्रमुख / संपर्क प्रमुख, केज विधानसभा क्षेत्र प्रमुख श्री. परशुराम जाधव ने किया था। इस अवसर पर मंडल के कार्यकर्ता अनिल जाधव, रवि जाधव, प्रवीण जाधव, महेश जाधव, धर्मेश सकपाल, विशाल जाधव, प्रताप जाधव, प्रशांत पवार आदि उपस्थित थे ।
