दैनिक नवभारत में ठाणे प्रमुख बनाए गए अखिलेश मिश्र का अभिनंदन कुर्ला पश्चिम DRV News कार्यालय में किया गया. इस मौके पर विधायक राजहंस सिंह, मनोज नाथानी, उदय प्रताप सिंह, अनिल गलगली, अनुराग त्रिपाठी, ब्रजमोहन पांडेय, आदित्य दुबे, अनिल त्रिवेदी, राजू मेहता, सुजीत मिश्र उपस्थित थे.
