नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को वैक्सीन के लिए कोई अग्रिम राशि नहीं दी गई। मीडिया खबरों को गलत और तथ्य से परे बताते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मई, जून और जुलाई में कोविशील्ड (Covishield) की 11 करोड़ डोज के लिए सरकार ने सीरम को 28 अप्रैल को ही 1732.50 करोड़ रुपये का पूरा अग्रिम भुगतान कर दिया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि टैक्स कटौती के बाद 1699.50 करोड़ रुपये की राशि सीरम को 28 अप्रैल को प्राप्त हो चुकी है। दस करोड़ डोज के गत आर्डर के सापेक्ष में तीन मई तक कोविशील्ड की 8.744 करोड़ डोज प्राप्त हो चुकी हैं। इसी तरह भारत बायोटेक को भी मई, जून और जुलाई में पांच करोड़ कोवैक्सीन की डोज के लिए 28 अप्रैल को पूरी अग्रिम राशि 787.50 करोड़ रुपये दी जा चुकी है।
दो करोड़ डोज के पिछले आर्डर के सापेक्ष भारत बायोटेक ने तीन मई तक कोवैक्सीन (Covaxin) की 0.8813 करोड़ डोज की आपूर्ति की है। मंत्रालय ने कहा कि यह कहना गलत है कि सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों को नया आर्डर नहीं दिया और अग्रिम भुगतान नहीं किया है।