मुंबई के दादर मार्केट में सोमवार सुबह भारी भीड़ देखने को मिली. जबकि मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य शहरों में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1,962 नए मामले दर्ज किए गए थे. मुंबई के दादर फूल मार्केट में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जल्द ये इलाका सील किया जा सकता है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी (BMC) का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो इलाका सील कर देंगे लेकिन पहले लोगों को समझाने की कोशिश की जाएगी. लोगों से अपील की जाएगी कि वो तीन या चार भागों में भीड़ को बांटे और एक साथ ना आए.
देश में कोरोनावायरस (Covid-19) के नए मामलों में हर दिन तेजी आ रही है. सोमवार को आए नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश भर में 26,291 नए केस सामने आए, जो इस साल 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक मामले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 87.73 प्रतिशत नए मामलों की रिपोर्ट की है. वहीं देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से जारी है. देश में करीब 3 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने महाराष्ट्र से लगे सीमावर्ती जिलों के प्रशासन को सलाह दी है कि वह पड़ोसी राज्य से आने वाले यात्रियों की पहचान कर उन्हें एहतियात के तौर पर एक सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रखें. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मध्यप्रदेश के 8 जिलों छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल, सिवनी, खंडवा, बड़वानी, खरगोन और बुरहानपुर जिले की सीमाएं महाराष्ट्र से लगी हैं.