देशभर में 21 जून यानी आज से केंद्र सरकार 18 साल से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन मुहैया कराएगी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से शुरू हुए इस अभियान के तहत भारत सरकार सोमवार से देश के सभी युवाओं के लिए फ्री वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत कर रही है। इससे पहले राज्य अपने बजट से वैक्सीन लेकर युवाओं में टीकाकरण करवा रहे थे। अधिकतर राज्य पहले ही सभी के लिए फ्री वैक्सीनेशन का ऐलान कर चुके थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जून को इस वैक्सीनेशन अभियान का ऐलान किया था। आने वाले कुछ दिनों में सभी राज्यों में वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाई जाएगी, ताकि टीकाकरण की रफ्तार धीमी न हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये घोषणा की थी कि कोरोना वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 फीसदी हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। वहीं, भारत में बन रही वैक्सीन में से 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के हॉस्पिटल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी।
प्राइवेट अस्पताल अभी भी 25 फीसदी वैक्सीन खरीद सकेंगे, लेकिन उनकी फीस वैक्सीन की कीमत से 150 रुपये से ज्यादा नहीं होगी। सभी वैक्सीन की कीमतें पहले ही तय की जा चुकी हैं। राज्य सरकारें प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन की फीस कम और ज्यादा कर सकती हैं। फिलहाल पूरे देश में यह फीस 150 रुपये है।
सीधे सेंटर पर जाकर भी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
वैक्सीन लगवाने से पहले अब आपको रजिस्ट्रेशन करने और स्लॉट ढूढ़ने की जरूरत नहीं है। सभी सरकारी और प्राइवेट वैक्सीन सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। नागरिकों को वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने में मदद करने के लिए राज्य कॉमन सर्विस सेंटर और कॉल सेंटर की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। हालांकि, अब वैक्सीनेशन के लिए पहले से स्लॉट बुक करना जरूरी नहीं है।