मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध मनपा ने की दंडात्मक कार्रवाई
1990 लोगों से 9 लाख 50 हजार रूपए वसूला दंड
ठाणे:-बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वालों के विरूद्ध मनपा प्रशासन ने मुहीम छेड़ रखा है. इस मुहीम के तहत प्रशासन की तरफ से मास्क न पहनेने वाले करीब 1990 व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 9 लाख 50 हजार रूपए का दंड वसूल किया है. उक्त कार्रवाई मनपा आयुक्त डाॅ. विपिन शर्मा के आदेश पर किया हैं. साथ ही मनपा प्रशासन का कहना यह कार्रवाई शहर में आगे भी जारी रहेगी.
ठाणे महानगर पालिका की सिमा में पिछले कुछ दिनों से सार्वजानिक स्थानों पर, सरकारी कार्यालय और निजी कार्यालयों में व्यक्ति बिना मास्क के घूमते-फिरते नजर आ रहे थे. इस प्रकार की शिकायतें भी मनपा आयुक्त को मिल रही थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए और कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने बिना मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध विशेष मुहीम छेड़ने और 500 रूपए धनद लगाने का आदेश दिया था.
इस आदेश पर अमल करते हुए मनपा के सभी नौ प्रभाग समितियों में संयुक्त मुहीम शुरू की गई थी. मनपा की सिमा में पिछले 21 दिनों के भीतर बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने-फिरने वाले कुल 1015 लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई की गई और इस कार्रवाई के अंतर्गत कुल 5 लाख 7 हजार 500 रूपए दंड के रूप में वसूल किया गया.
नौपाड़ा-कोपरी प्रभाग में सर्वाधिक 387 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई
मनपा के सभी नौ प्रभाग समिति क्षेत्रों में दंडात्मक कार्रवाई पर नजर डाले तो सर्वाधिक वसुली शहर के मध्य में आने वाले नौपाडा-कोपरी प्रभाग समिति क्षेत्र अंतर्गत हुई और करीब 387 लोगों से दंड वसूल किया गया. माजीवाड़ा मानपाड़ा में 296, मुंब्रा प्रभाग समिति में 123, वर्तकनगर प्रभाग समिति में 265 और फिर लोकमान्यनगर-सावरकर प्रभाग समिति क्षेत्र में 185, वागले में 95 और दिवा प्रभाग समिति क्षेत्र में 120 लोगों से इस प्रकार कुल 1990 लोगों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गईं. 5