नोएडा के सेक्टर 39 (Noida sector 39) स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में बने लॉस्ट लेमन बार में सोमवार रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने आए एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है और मामले में कार्रवाई कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 11ः00 बजे थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के गार्डन गलैरिया के लॉस्ट लेमन रेस्टोरेंट में कुछ युवक अपनी कंपनी की तरफ से पार्टी कर रहे थे तभी उनकी वहां काम करने वाले बार के स्टाफ से मारपीट हो गई.
एक प्राइवेट कंपनी जेएलएन में काम करने वाले बृजेश राय अपने 6- 7 ऑफिस के ही दोस्तों के साथ लॉस्ट लेमन में पार्टी करने के लिए आए थे. आरोप है कि पार्टी के बाद बिल को लेकर बृजेश राय और उनके साथियों का लॉस लेमन के कर्मचारियों से झगड़ा हो गया. जिसके बाद वहां पर मौजूद बाउंसर और स्टाफ ने बृजेश राय और उनके दोस्त की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. बृजेश राय को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
ब्रजेश बिहार का रहने वाला था और सेक्टर 76 में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. पुलिस ने केस दर्ज कर पब के 16 स्टाफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और बृजेश राय के पोस्टमार्टम का इंतजार है.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी. मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने 8 लोगो की पहचान की है. जो बृजेश राय और उनके दोस्तों से मारपीट करते हुए नज़र आ रहे है.