नालासोपारा:– पूर्व के नागिनदास पाड़ा इलाके में जुआ खेल रहें आरोपियों में से एक को पुलिस ने पकड़ा लिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 800 रुपए नकद व तास के 52 पत्ते बरामद कर लिया है. इस दौरान मौका पाकर तीन से चार अज्ञात आरोपी वहा से भागने में सफल हो गए, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस को एक मुखबी र से सूचना मिली कि नालासोपारा पूर्व के नागिनदास स्थित दुर्गा परमेश्वरी मन्दिर के समीप पड़े खुले स्थान पर कुछ लोग मिलकर जुआ खेल रहे है. जिसके आधार पर पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में पहुंची पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से आनंत गजानन सावंत नामक 42 वर्षीय निवासी नागिनदास पाड़ा को पकड़ लिया, जबकि तीन से चार उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 800 रुपए नकद व तास के पत्ते को बरामद किया है. उक्त मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा कि जा रही है.