मनपा का साफसफाई अभियान मुहिम जोरों पर
ठाणे। ठाणे मनपा द्वारा चल रहे सफाई पखवाड़े के तहत शहर का सुंदरीकरण करने के लिए मनपा पूरी यंत्रणा को सड़क पर उतार दिया है।वहीं मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने शाम को कोर्ट नाका,सुभाष पथ,स्टेशन रोड के अलावा कई जगहों के साफसफाई का जायजा के साथ ही समाधान व्यक्त किया।पिछले कुछ दिनों से मनपा की संपूर्ण यंत्रणा सड़क पर उतर कर सफाई अभियान जोर शोर से चल रही है।यह कार्य मनपा के प्रभाग स्तर पर संबंधित अधिकारियों के सहयोग से चल रहा है।
आज कोर्ट नाका, सुभाष पथ, शिवाजी पथ, मासुंदा तलावपाली, स्टेशन रोड परिसर, सॅटिस परिसर आदि स्थानों पर चल रहे साफसफाई के कार्यों का मनपा आयुक्त डॉ.शर्मा ने दौरा कर चल रहे सफाई के कार्यों को देखकर संतुष्ट हुए।साथ ही इसी तरह से साफसफाई का अभियान चलते रहने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया।मनपा क्षेत्र के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती से साफसफाई पखवाड़े की शुरुआत की गई हैं।मनपा के सभी प्रभाग समितियों के सड़कों पर फेंके गए कचरों के साथ ही गटर और सार्वजनिक शौचालयों का सफाई किया जा रहा है।इन सभी कार्यों का आयुक्त डॉ.शर्मा रोजाना जांच कर रहे हैं।इस अवसर पर उपायुक्त संदीप मालवी,उपायुक्त अशोक बुरपल्ले, सहाय्यक आयुक्त शंकर पाटोले,सहायक आयुक्त प्रणाली घोंगे आदि उपस्थित रहीं।