नई दिल्ली, 19 नवंबर । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम ने एक होटल में कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महामंत्री विनोद तावड़े के कमरे से करोड़ों रुपये और कागजात जब्त किए हैं। आयोग ने विनोद तावड़े और भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करायी है।
इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा ने अपने महामंत्री विनोद तावड़े को पूरी तरह से निर्दोष करार दिया है। भाजपा ने इसे विपक्ष की साजिश बताते देते हुए उनकी हताशा बताया है। मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी( एमवीए ) की ओर से आखिरी कोशिश के तौर पर बेबुनियाद आरोप लगाया गया है। विनोद तावड़े हमारे राष्ट्रीय महामंत्री हैं और पार्टी के कई कार्यों को देख रहे हैं। नालासोपारा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार ने उन्हें बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। वे उस इलाके से गुजरने वाले थे इसलिए वे वहां होटल में गए। ऐसी बैठकें पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में निर्देश देने के लिए की जाती हैं। इसमें किसी प्रकार का लेन-देन नहीं होता।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव आयोग को होटल के सी.सी.टी.वी. और आसपास के इलाकों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। 5 करोड़ रुपये जेब में नहीं लाए जा सकते। अगर कोई इसे जेब में रखेगा तो यह दिखाई देगा। विपक्ष को इन आरोपों को साबित करने के लिए सबूत दिखाना चाहिए और निराधार आरोप नहीं लगाना चाहिए।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड औऱ कई राज्यों के उपचुनावों में भाजपा और एनडीए की जीत हो रही है इसलिए विपक्ष हताश और निराश है। विपक्ष अंतिम दांव के तौर पर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाने में जुट गया है। चुनावों को प्रभावित करने के प्रयास के तहत महा विकासअघाड़ी ऐसे आरोप लगा रही है। देश की जनता को भ्रम में डालने का प्रयास है लेकिन लोग विपक्ष की चाल को भलीभांति समझते हैं। फिर चाहे पर्दे में वोटिंग कराना हो, धर्मगुरू से हिंसा करवाना हो अथवा बगैर सीसीटीबी फुटेज के निरर्थक आरोप लगाना हो। साफ है हार की हताशा में इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र और झारखंडऔर उपचुनावों में जनता एनडीए के पक्ष में जनादेश देने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग होनी है। लेकिन इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के पालघर के विरार के पास एक होटल में भाजपा और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं भाजपा नेता विनोद तावड़े पर आरोप लगा है कि वह पैसे बांट रहे थे। हालांकि विनोद तावड़े ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि पैसे उनके नहीं थे।