बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को सोमवार को फिर झटका लगा है. कुल 5 विधायकों ने आज टीएमसी छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा. सिंगूर के विधायक रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, हबीबपुर की TMC के पूर्व उम्मीदवार सरला मुर्मु, फुटबॉलर दिपेंदु विश्वास, विधायक सोनाली गुहा, विधायक जुटू लाहिड़ी, विधायक शीतल सरदार, अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती, मालदा जिला परिषद के कई सदस्य सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए.
BJP के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, बीजेपी के बंगाल ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी की उपस्थिति में ये नेता BJP में शामिल हुए. इसके साथ ही मालदा जिला परिषद पर भी BJP का कब्जा हो गया है. दिलीप घोष ने कहा कि जल्द ही मालदा में उनका चेयरमैन होगा.
हाल में TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने TMC के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, लेकिन इनमें कई TMC विधायकों को उम्मीदवार नहीं बनाया गया था. इससे TMC के नेताओं में काफी असंतोष था. उम्मीदवार नहीं बनाये जाने के कारण लगातार TMC के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इनमें से कई नेताओं की BJP नेताओं के साथ बातचीत भी हुई थी. उसके बाद इन नेताओं को सोमवार को BJP में शामिल कराने का निर्णय किया गया .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की कोलकाता रैली के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. सोमवार को उन्होंने कोलकाता में मार्च निकाला और जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘ये लड़ाई मेरे VS बीजेपी की है. बीजेपी के पास ‘पैसा’ है और मेरे पास ‘आप’ हैं.’
महिला दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी ने कहा, ‘नारी के अधिकार की रक्षा करना मेरा पहला काम है. बंगाल में नारी का असम्मान नहीं चलेगा. बंगाल मदर टेरेसा की भूमि है. महिलाएं हमारा गौरव हैं. हम इस दिन को नारी मुक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं. महिलाएं ही सब कुछ हैं. वही देवी-देवता हैं.