मुंबई. आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में सोमवार को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने होगी. सीएसके के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अभी भी मौका है, मगर उसे अपने कई मोर्चों में समय रहते सुधार की जरूरत है. एमएस धोनी से सजी सीएसके ने 7 में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत दर्ज की, जबकि 4 मुकाबले गंवाए हैं. वहीं पंजाब ने 7 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की. ऐसे में मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है. पंजाब पॉइंट टेबल में 8वें पर और चेन्नई 9वें स्थान पर है.
csk.pbks.खिताब बचाने के इरादे से उतरी चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. किसी भी विभाग में उसका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा. अभी तक रवींद्र जडेजा टीम की अगुआई करने में पूरी तरह से नाकाम रहे. पिछले मैच में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस पर 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. जिसमें एमएस धोनी ने कमाल किया था. धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशर’ में होती है.
पंजाब की बात करें तो पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब के बल्लेबाज शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टान और शाहरुख खान लगातार अच्छी पारियां नहीं खेल पाये. जॉनी बेयरस्टो भी 4 मैचों में फ्लॉप रहे. हालांकि गेंदबाज कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह फॉर्म में हैं.