भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोमवार को स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से शादी कर ली है. दोनों ने सिख रीति रिवाज से करीबी दोस्त और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लिए.
पिछले कुछ समय से दोनों की शादी की चर्चा चल रही थी. बुमराह ने शादी की तैयारियों के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया था। दोनों ने अपने अफेयर को काफी समय तक छुपा कर रखा और कभी मीडिया के सामने एक-साथ नहीं आए. इसी वजह से फैंस इस खबर से हैरान थे.
बुमराह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा, ‘प्रेम, अगर यह आपको काबिल समझता है तो आपको आगे ले जाता है. प्रेम के जरिए आगे बढ़ते हुए हमने साथ-साथ एक नया सफ़र शुरू किया है. आज हमारे जीवन के सबसे खुशनुमा दिनों में से एक है और हम हमारी शादी की खबर और हमारी खुशियां आपके साथ साझा करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं. जसप्रीत और संजना.’

मुंबई इंडियंस ने दी जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन को आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं
कौन हैं संजना गणेशन
संजना स्पोर्ट्स एंकर होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं। संजना आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तक होस्ट कर चुकी हैं. इसके अलावा वह आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की एंकर भी रहीं थी. संजना काफी खूबसूरत हैं और साथ ही स्पोर्ट्स में उनकी काफी दिलचस्पी है। वह स्टार स्पोर्ट्स का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं।
संजना ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब जीता था और फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने एमटीवी के रिएलिटी शो स्पिलिट्स विला से टीवी पर अपना डेब्यू किया था. संजना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर संजना के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।