विश्व प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शनिवार को टेनिस से संन्यास का ऐलान किया. 36 साल की मिर्जा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि दुबई का WTA 1000 इवेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. उन्होंने भारत के लिए 6 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं. बताया जा रहा है कि सानिया ने ये निर्णय अपनी चोट को देखते हुए लिया है.
सानिया का कहना है कि वह अपने टेनिस करियर का आखिरी टूर्नामेंट अगले महीने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के रूप में खेलने जा रही हैं. दुबई टेनिस चैंपियनशिप की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. यह एक डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट होगा. जहां सानिया आखिरी बार खेलती दिखाई देंगी. इसके साथ ही सानिया ने अपने आगे के प्लान के बारे में भी बताया है.
दरअसल, डबल्स में दुनिया में नंबर-1 रह चुकी सानिया मिर्जा ने पिछले साल ही ये घोषणा की थी कि वे 2022 के अंत में प्रोफेसनल टेनिस करियर सेसंन्यास ले लेंगी, लेकिन चोट के कारण वह यूएस ओपन नहीं खेल पाईं. इसलिए अब सानिया मिर्जा 2023 का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने उतरेंगी. इसके बाद यूएई में चैंपियनशिप खेलकर टेनिस से संन्यास ले लेंगी.
सानिया मिर्जा पिछले 10 साल से दुबई में रह रही हैं. सिंगल्स कैटेगरी में उनकी बेस्ट रैंकिंग 27 रही है, 2005 में तब वे यूएस ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने में सफल रही थीं. इसके बाद उन्होंने भारत के लिए 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं.
उन्होंने डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016), विम्बलडन (2015) और यूएस ओपन (2015) खिताब जीता है. इसके अलावा उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और यूएस ओपन (2014) खिताब जीते हैं.
सानिया मिर्जा ने दिया ये बयान
सानिया मिर्जा ने wtatennis.com से बात करते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं वो इंसान हूं, जो अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हूं. इसलिए मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती. इसलिए अभी भी ट्रेनिंग ले रही हूं. वास्तव में मेरे दिमाग में भावनात्मक रूप से इतना आगे बढ़ने की क्षमता नहीं है. ऐसे में अपने खेल को आगे बढ़ाना अब मुश्किल है.’
संन्यास के बाद सानिया का प्लान
सानिया ने बताया कि खेल के अनुभव को संन्यास के बाद वह शेयर करना चाहेंगी. वह दुबई में करीब 10 वर्ष से रह रही हैं. इसलिए संन्यास के बाद दुबई और हैदराबाद में एकेडमी चलाएंगी.
पाकिस्तानी क्रिकेटर से की शादी
सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तान के फेमस क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. लेकिन उन्होंने भारत के लिए खेलना जारी रखी था. शादी के बाद वह दुबई शिफ्ट हो गईं थी. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान है. पिछले साल नवंबर महीने में शोएब मलिक से तलाक की खबरें आई थीं. हालांकि, उन दोनों की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया था. बाद में सानिया ने शोएब मलिक के साथ एक फोटो भी शेयर किया.
भारत से मिले ये अवॉर्ड
सानिया मिर्जा अर्जुन अवॉर्ड (2004), पद्म श्री अवॉर्ड (2006), राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड (2015) और पद्म भूषण अवॉर्ड (2016) से भी सम्मानित हैं.सानिया ने अब तक 6 बड़ी चैम्पियनशिप में मेडल जीते हैं.