दिल्ली में आज भी शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप आज भी जारी है. पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी ने दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल दिया है.
शुक्रवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड के चलते लोग परेशान नजर आए, इस कारण सुबह से ही जगह-जगह आग जलाने और हाथ सेंकने का नजाारा आम है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बन गई.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), मैदानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहने पर शीतलहर की घोषणा करता है. दिल्ली में इससे पहले 20 और 21 दिसंबर को शीत लहर का प्रकोप था, जब न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह इस मौसम का सबसे कम तापमान था. इसके बाद लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव और उत्तर पश्चिम हवाओं के धीमा पड़ने से धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान बढ़कर 9.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और हल्का कोहरा भी रहेगा, जो ठंड के साथ वाहन चालकों को परेशान कर सकता है.
दिल्ली के पालम और लोधी रोड के मौसम केंद्रों ने शुक्रवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: 7 डिग्री सेल्सियस और 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. इसके साथ ही आइएमडी ने 3 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी की है. बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर कई दिनों से हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. ऐसे में अगले सप्ताह ही ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक, सर्द हवाओं के चलते अगले तीन दिनों के दौरान दिल्ली में सर्दी इसी तरह जारी रहेगी. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसाआर में अगले दो दिनों के दौरान यलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.