श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का पाॅलीग्राफ (Polygraph) टेस्ट दिल्ली के रोहिणी एफएसएल लैब में शुरू हो गया है. इससे पूरे केस की सच्चाई पता चलेगी. कोर्ट की अनुमति के बाद आफताब का पोलीग्राफी और नार्को टेस्ट होना है. पहले कहा जा रहा था कि आफताब बीमार है, इस कारण उसके ये टेस्ट अभी नहीं हो सकते हैं.
बता दें, आफताब ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल लिया है. इसके बाद पुलिस का काम आसान हो गया है, लेकिन हत्याकांड से जुड़े कई पहलुओं पर अभी भी काम होना बाकी है. आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. अधिकांश टुकड़े मिल गए हैं, लेकिन उनकी जांच बाकी है. वहीं श्रद्धा का सिर अब तक नहीं मिला है. यह भी पुलिस की बड़ी चुनौती बना हुआ है.
आफताब का दावा – गुस्से में की हत्या
आफताब ने पुलिस को यह बताया कि उसने साजिश करके श्रद्धा की हत्या नहीं की. उसका यह कहना है कि श्रद्धा उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी जिसके बाद उसने गुस्से में सबकुछ कर दिया. हालांकि पुलिस को आफताब के बताये जगहों से कोई अहम सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने कुछ हड्डी बरामद की है जो श्रद्धा की बतायी जा रही है. लेकिन पुलिस को अभी तक उसके शव के बाकी टुकड़ों की तलाश है. साथ ही पुलिस को अभी भी उस आरी की तलाश है, जिससे आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े किये.

श्रद्धा ने 2020 में पुलिस को लिखी थी चिट्ठी
यह भी पता चला है कि श्रद्धा ने 2020 में पुलिस को एक चिट्ठी लिखी थी और बताया था कि किस तरह उसकी जान को आफताब से खतरा है. महाराष्ट्र की पालघर पुलिस को लिखी चिट्ठी में श्रद्धा ने आशंका जताई थी कि आफताब उसकी हत्या कर देगा और शव के टुकड़े कर देगा. आखिरकार हुआ ऐसा ही। यह खबर सामने आने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वो जांच करवाएंगे कि तब पुलिस ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया.
स्वाती मालीवाल ने महिला सुरक्षा पर उठाये सवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कल ट्वीट करके महिला सुरक्षा पर सवाल उठाये हैं. श्रद्धा ने मुंबई पुलिस को 2020 में ही शिकायत कर दी थी कि आफताब उसको मार डालेगा और उसके टुकड़े करके फेंक देगा. स्वाति मालीवाल ने सवाल किया है कि अबतक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी? जब तक इस देश के सिस्टम इतने खोखले रहेंगे, लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी!