भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी की मध्यप्रदेश में एंट्री से पहले उन्हें बम से उड़ाने की धमकी से एमपी में हड़कंप मच गया है. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर धमकी भरा पत्र मिला है. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुटी गई है.
तहसील इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित मिठाई की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्र छोड़ दिया था जिसे मिठाई की दुकान संचालक ने पुलिस के हवाले किया. पत्र में इंदौर के खालसा कॉलेज में भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी के रुकने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इंदौर में मिले इस पत्र के लिफाफे पर रतलाम विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा है, इसे विधायक ने किसी की शरारत वाला काम बताया है.
इस मामले में रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बम से उड़ाने वाले पत्र की जानकारी मिली है, इस संबंध में मामले की पूरी जांच की जाएगी, अगर किसी ने शरारत भी की है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि 24 नवंबर के आसपास राहुल गांधी इंदौर के खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम करेंगे.

20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी यात्रा
देश में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक राहुल गांधी द्वारा पैदल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ पैदल चलने के लिए कांग्रेस नेता अपने आप को तैयार कर रहे हैं. वहीं, इंदौर के सांवेर विधानसभा की कांग्रेस नेता रीना बोरासी भी पैदल मार्च निकाल कर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में जुट गई हैं. कांग्रेस नेता और शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रति लोगों में काफी उत्साह है. सभी वर्ग के लोग भारत जोड़ो यात्रा से सीधे जुड़ रहे हैं. मालवा अंचल में यात्रा पूरे शबाब पर रहेगी. हजारों की संख्या में युवा भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की आमसभा में भी लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. शहर के प्रमुख होटल बुक कर लिए गए हैं.