मुंबई, 29 अक्टूबर । पालघर जिले की बोईसर विधानसभा सीट से बहुजन विकास आघाड़ी (बविआ) के मौजूदा विधायक राजेश पाटील ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय वसई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हितेंद्र ठाकुर, नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक क्षितिज ठाकुर, वसई-विरार मनपा के पूर्व महापौर रूपेश जाधव सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर बहुजन विकास आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। पीले झंडों और पीले कपड़ों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी नामांकन रैली में उत्साह से शामिल हुए। इस दौरान पाटील के समर्थन में नारेबाजी कर शक्ति प्रदर्शन किया गया।
बोईसर विधानसभा क्षेत्र को बहुजन विकास आघाड़ी का गढ़ माना जाता है। बोईसर में बविआ का समर्थन करने वाले मतदाताओं का बड़ा वर्ग है। यहां आज भी पार्टी की लोकप्रियता बरकरार है। बोईसर के मौजूदा विधायक राजेश पाटील अपने मिलनसार स्वभाव के चलते लोगों में चर्चित हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद पाटील ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। स्थानीय जनता ने जिस तरह से मुझ पर विश्वास जताया है, मैं उस पर हमेशा खरा उतरूंगा। उल्लेखनीय है कि बोईसर विधानसभा सीट पर महायुति के दल शिवसेना शिंदे गुट से विलास तरे, महाविकास आधाड़ी के दल शिवसेना उद्धव गुट से डॉ. विश्वास वलवी चुनाव मैदान में हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतों की गणना होनी है।