मुंबई, 26 अक्टूबर । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने अपनी पहली सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। पार्टी अब तक कुल 71 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
कांग्रेस की दूसरी सूची में नागपुर जिले से तीन उम्मीदवारों के नाम हैं। इस सूची में मुंबई में रहने वाले दो उत्तर भारतीयों को भी स्थान मिला है। इसके साथ ही वित्तीय अनियमितता मामले में दोषी करार दिए गए सुनील केदार की पत्नी अनुजा केदार को कांग्रेस ने सावनेर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। भुसावल से राजेश मानवटकर, जलगांव (जामोद) से स्वाति वाकेकर, अकोट से महेश गंगाने, वर्धा से शेखर शेंडे, सावनेर से अनुजा केदार, नागपुर दक्षिण से गिरीश पांडव, कामटी से सुरेश भोयर, भंडारा से पूजा तवेकर, अर्जुनी-मोरगांव से दिलीप बंसोड़, रालेगांव से वसंत पुरके, यवतमाल से अनिल मंगुलकर, अर्णी से जीतेंद्र मोघे, उमरखेड़ से साहेबराव कांबले, जालना से कैलास गोरंट्याल, औरंगाबाद पूर्व से मधुकर देशमुख, वसई से विजय पाटिल, कांदिवली पूर्व से कालू भदेलिया, चारकोप से यशवंत सिंह, सायन कोलीवाड़ा से गणेश कुमार यादव, श्रीरामपुर से हेमंत ओघले, निलंगा से अभय कुमार सालुंके और शिरोल से गणपतराव पाटिल को उम्मीदवार के नाम घोषित किए गए हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को ऑनलाइन बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, रमेश चेन्निथला, नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, वर्षा गायकवाड़, सतेज पाटिल, बालासाहेब थोरात मौजूद रहेंगे और महाराष्ट्र की बची हुई सीटों पर चर्चा करेंगे।