मुंबई, 23 सितंबर । ठाणे जिले के मुंब्रा स्थित जीवनबाग में बानू टावर नामक इमारत का स्लैब गिरने से सोमवार सुबह पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रही है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे उमर शेख के घर की स्लैब गिरने से पांच साल की बच्ची उनेजा की मौत हो गई। जबकि उमर शेख, उसकी पत्नी मुस्कान और बेटा एजाज घायल हो गए। इन सभी का मुंब्रा के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। ठाणे नगर निगम की टीम ने हादसा ग्रस्त घर को खाली करा कर सील कर दिया है।