मुंबई, 11 नवम्बर । पालघर जिले के कई संगठनों और संस्थाओं ने विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन विकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है। इन संगठनों के अध्यक्षों ने बहुजन विकास आघाड़ी के अध्यक्ष व वसई के विधायक हितेंद्र ठाकुर और नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर से मुलाकात की और समर्थन पत्र सौंपा। इससे पालघर जिले में बहुजन विकास आघाड़ी की ताकत और बढ़ने की उम्मीद है।
दरअसल, इनमें कुछ संगठन अन्य पार्टियों से उनके किए गए वादों से नाराज थे, इसलिए इन संगठनों ने बहुजन विकास आघाड़ी को सार्वजनिक रूप से अपना समर्थन दिया है। इन संगठनों में शूर झलकारी कातकरी एकता महासंघ ठाणे, भूमि जनशक्ति परिवर्त शेतकरी/शेतमजूर संघटना, विरार, पालघर भीम आर्मी, भारत एकता मिशन और अपंग जनशक्ति संस्था हैं। इस दौरान विधायक हितेंद्र ठाकुर ने इन संगठन और संस्थाओं को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आप की ओर से जनहित के कार्यों में हमारा सहयोग मिलता रहेगा। संगठन और संस्था प्रमुखों ने विधायक हितेंद्र ठाकुर का आभार व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।