उत्तर प्रदेश के करहल विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल पर हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने एसपी सिंह बघेल को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है. जिसके तहत उनकी सुरक्षा में अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान तैनात होंगे. इससे पहले बघेल को Y प्लस श्रेणी सुरक्षा मिली हुई थी.
दरअसल, मंगलवार शाम को जब भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल प्रचार करके लौट रहे थे, तो अतीकुल्लापुर गांव के पास पत्थरों और लाठियों से उनके काफिले पर हमला कर दिया गया था. बताया जाता है कि पहले से घात लगाए लोगों ने खेतों से ईंट-पत्थर की बारिश कर दी और फिर वहां से फरार हो गए.
इस हमले में मंत्री को कुछ नहीं हुआ, मगर गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. इस मामले में थाना करहल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इतना ही नहीं, भाजपा ने चुनाव आयोग का भी दरवाजा खटखटाया है.
एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान, जब मैं कबराई से अत्तिकुल्लापुर होते हुए करहल की यात्रा कर रहा था, तभी बीच रास्ते में अचानक कुछ लोगों ने खेतों से बाहर आकर हमला कर दिया. वे ‘अखिलेश भैया जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे. ‘ जब उन्होंने हमला किया उनके पास लाठी-डंडे और लोहे की रॉड थीं. उन्होंने आगे कहा कि उनके नाम का खुलासा करने वाले एक शख्स ने कहा था कि मंत्री को आज बख्शा नहीं जाना चाहिए.
केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी बघेल करहल में बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर पूरे प्रदेश की निगाहें हैं. करहल में यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाने हैं, ऐसे में इस समय यहां प्रचार जोरो पर है.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू हो गए हैं. पहले दो चरणों के चुनाव पूरे हो चुके हैं। करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा.