मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ में फ्री राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हमारा शास्त्र भी कहता भूखे को रोटी महापुण्य का काम और अगर सरकारी योजना से जोड़कर दे तो और भी महापुण्य ही है. मुख्यमंत्री ने इसका शुभारंभ करने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस लोगों को राशन प्रदान किया. उन्होंने कहा कि आज हम गरीबों को जो निश्शुल्क राशन दे रहे हैं, वह प्रदेश में पहले भी था. 2017 से पहले यही खाद्यान माफिया के पास चला जाता था और वह लोग इसको बेच देते थे, जबकि गरीब टकटकी लगाए देखता था.
उसके हक का खाद्यान दूसरे देश चला जाता था. सीएम योगी कहा कि प्रदेश में पहले काफी खाद्यान घोटाला हुआ. पिछली सरकार के कार्यकाल में सैकड़ों लोगों की भूख से मौत हुई, लेकिन सरकार माफिया के दबाव में रही. डबल इंजन की सरकार का डबल खाद्यान का लाभ भी सबको मिले इसीलिए इसको वितरण योजना को होली तक आगे बढऩे का निर्णय भी लिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम शुरू किया है. इस योजना से उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा.