गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ग्राम कनावनी पुस्ता रोड डूब क्षेत्र स्थित झुग्गियों में सोमवार को दोपहर भीषण आग लग गई. आग के चलते पास में ही स्थित एक गौशाला में अब तक करीब 100 गायों की मौत होने की खबर है. इंदिरापुरम की झुग्गियों में आग लगने के बाद लोगों ने दमकल विभाग को फोन करके इसकी जानकारी दी. मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ी मौजूद हैं, जो आग बुझाने का काम कर रही हैं.
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी इलाके में श्रीकृष्ण गऊशाला के नाम से जमीन पर सड़कों पर बेसहारा घूमने वाली गायों को लाकर रखा जाता था. बताया गया कि गोशाला की बगल में स्थित झुग्गियों और कबाड़ में सोमवार करीब डेढ़ बजे आग लग गई. देखते-देखते आग की चपेट में पूरी गोशाला भी आ गई. स्लम इलाके में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है.
श्री कृष्णा गौसेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया, ‘कबाड़ में आग लगने के कारण 100 से ज्यादा गायों की जल कर मृत्यु हो गई है. सभी गाय बिना दूध देने वाली गाय थीं.’ बताया गया कि वहां मौजूद शख्स ने गायों को बचाने की कोशिश की, जहां कुछ गायों को खोलने के बाद वे भाग गई, लेकिन ज्यादातक गायों की दम घुटने और जलने से मौत हो गई. जिलाधिकारी राकेश कुमार समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक झुग्गियों के किनारे कूड़ा-कचरा पड़ा रहता था. जहां एक छोटी सी आग की लपट ने बढ़ते-बढ़ते भीषण आग में तब्दील हो गई. आग ने पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया और इसकी वजह से पूरे इलाके में धुंआ फैल गया है. शुरुआत में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पानी डाला शुरू कर दिया, लेकिन तेज गर्मी और हवा चलने की वजह से आग और ज्यादा बढ़ती चली गई. जिन लोगों के घर जल गए हैं, उन लोगों में कोहराम मचा हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झुग्गी-झोपड़ियों में रखे हुए घरेलू सिलेंडर के फटने की वजह से लगी. देखते ही देखते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. आग लगने के दौरान 10 से ज्यादा गैस सिलेंडरों में धमाका होने की बात कही जा रही है. इनमें 2 बड़े और 8 छोटे जले हुए सिलेंडर बरामद हो गए हैं. अन्य की तलाशा की जा रही है. इस आग में कई मुर्गे भी जलकर मर गए हैं. फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.