नैनीताल, 27 फ़रवरी । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ नगर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मल्लीताल स्थित पंत पार्क के पास केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भुवन आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यदि सीबीआई, ईडी व इन्कम टैक्स विभाग का मुंह उत्तराखंड की ओर भी मोड़ दे तो यहां भर्ती घोटालों और अंकिता हत्याकांड आदि की परतें भी खुल सकें। आरोप लगाया कि भाजपा एमसीडी में नहीं जीत पाई तो संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव हेम आर्य, नगर अध्यक्ष भुवन आर्य, विधान सभा महामंत्री देवेंद्र लाल, नगर उपाध्यक्ष नईम अहमद निम्मो, महामंत्री प्रमोद सहदेव, पदम सिंह राजपूत आदि भी मौजूद रहे।