- रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई भूकंप की तीव्रता
देहरादून, 11 मई । उत्तराखंड में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिला रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई।
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में जोशीमठ से 40 किलोमीटर के रेंज में शनिवार को दोपहर 12 बजकर 14 मिनट 20 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने से अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चल पाया, लेकिन जिस किसी ने भी भूकंप के झटके महसूस किए, वह दहशत के चलते घर से बाहर निकल आया। भूकंप का अक्षांश 29.96 व देशांतर 79.82 दर्ज किया गया है। इससे पहले एक मई को पिथौरागढ़ और सात मई को उत्तरकाशी में तो गत 13 अप्रैल को पिथौरागढ़ में व 16 अप्रैल को हरिद्वार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।