-मौसम विभाग ने पांच दिन का जारी किया अलर्ट, पर्यटकों से यात्रा न करने का आग्रह
देहरादून, 02 मई । उत्तराखंड का मौसम लगातार बिगड़ रहा है। मौसम विभाग के मंगलवार को जारी किए गए पूर्वानुमान से तो यही बात साबित हो रही है। विभाग ने दो से छह मई तक के पूर्वानुमान में राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और 32 सौ मीटर की ऊंचाई से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जतायी है। मौसम विभाग ने आज भी पर्यटकों से यात्रा न करने का आग्रह किया है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने दो से छह मई तक के मौसम की पूर्वानुमान में कहा है कि जहां मंगलवार को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है वहीं 32 सौ मीटर की ऊंचाई से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग ने तीन मई को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की चेतावनी दी है। चार मई को भी यही स्थिति रहेगी। प्रदेश में कहीं कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की बात कही है।
पांच और छह को कमोवेश यही स्थिति रहेगी। पांच मई को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी और 35 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी जबकि छह मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बारिश या बर्फबारी होगी। इस पांच दिन की मौसम की चेतावनी में दो और तीन मई के लिए मौसम विभाग ने बड़ी और कड़ी चेतावनी दी है और आग्रह किया है कि यात्री पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा से परहेज करें।
आपातकालीन परिचालन केन्द्र ने इसी संदर्भ में बताया कि उत्तराखंड में बारिश के बाद भी यात्रियों का आना लगातार जारी है। पर्यटकों की संख्या का आंकलन देते हुए विभाग ने कहा है कि मंगलवार को यात्रियों की संख्या 34 हजार 979 थी, जिसमें बद्रीनाथ में 10588, केदारनाथ में 12045, गंगोत्री में 6746 तथा यमुनोत्री में 5600 की संख्या पहुंची थी जबकि क्रमिक यात्रियों की संख्या दो लाख 93 हजार 842 है। इसी अवधि में अब तक कुल प्राण गंवाने वालों की संख्या 16 हो गई है। पर्यटन विभाग और जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र का कहना है कि यात्रा पर आने से पूर्व तीर्थयात्री स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं ताकि अनावश्यक समस्या से बचा जा सके।