कोलकाता, 13 नवंबर । पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के दौरान छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। इनमें से एक बड़ी घटना मदारीहाट सीट के भाजपा उम्मीदवार राहुल लोहार की गाड़ी पर हमला शामिल है। दोपहर बाद तीन बजे तक छह विधानसभा क्षेत्रों में औसत मतदान प्रतिशत 59.98 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
उम्मीदवार राहुल लोहार ने आरोप लगाया कि जब वह अपने दो पार्टी नेताओं से मिलने गांव पहुंचे, तब तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और “वापस जाओ” के नारे लगाने लगे। लोहार का कहना है कि इस दौरान उन पर ईंटें फेंकी गईं, जिससे उनकी गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया।
इसी बीच, तृणमूल कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि मदारीहाट के बिन्नागुड़ी चाय बागान क्षेत्र में भाजपा नेताओं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों द्वारा मतदाताओं को डराने का प्रयास किया जा रहा है।
भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में अलीपुरद्वार के लोकसभा सदस्य मनोहर टोगा ने अपने मतदान के बाद विश्वास जताया कि मदारीहाट में उनकी पार्टी का उम्मीदवार विजयी होगा, जैसा कि वह 2016 और 2021 में जीत चुके हैं।
उत्तरी 24 परगना जिले के हरोआ विधानसभा सीट के बूथ नंबर 179 पर तनाव की स्थिति बनी रही। यहां ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (एआईएसएफ) के उम्मीदवार पियारुल इस्लाम ने आरोप लगाया कि उनके बूथ एजेंट पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। इस हमले में एआईएसएफ के एजेंट को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोपहर बाद तीन बजे तक छह विधानसभा क्षेत्रों में औसत मतदान प्रतिशत 59.98 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि एक बजे तक छह विधानसभा क्षेत्रों में औसत मतदान प्रतिशत 45.59 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस दौरान तालडांगरा में सबसे अधिक 48 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद हारोआ में 47.10 प्रतिशत, मेदिनीपुर में 46.24 प्रतिशत, मदारीहाट में 46.18 प्रतिशत, सिताई में 45 प्रतिशत और नैहाटी में 39.75 प्रतिशत मतदान हुआ।