बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में रविवार देर रात हुए धमाके में सात लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने इस धमाके के पीछे की वजह गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट (Cylinder Blast) माना है. विस्फोट में घायल हुए लोगों ने खौफनाक मंजर को बयान करते हुए कहा है कि आग के गोले उनके ऊपर से जा रहे थे और कांच के टुकड़े बरस रहे थे। ढाका के पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने मोघबाजार इलाके में घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों से कहा, “अब तक हमें पता चला है कि विस्फोट में सात लोग मारे गए हैं।”
फायर ब्रिगेड के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल सज्जाद हुसैन ने कहा कि शुरुआती सबूतों से पता चलता है कि गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट के चलते ये धमाके हुए. लेकिन हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वास्तव में कैसे हुआ. हुसैन ने कहा कि पास की इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक रेस्तरां में गैस सिलेंडर था और ऊपर वाली मंजिल पर एक शोरूम में एयर कंडीशनर थे. जबकि घटनास्थल के पास सड़क बनाने का काम चल रहा था. वहां पर भी गैस सिलेंडर मौजूद थे. फिलहाल इन कड़ियों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही इस मामले में सभी जानकारी सामने होगी.

पड़ोस के निवासियों के अनुसार, विस्फोट से शहर में दहशत फैल गई, टेलीविजन फुटेज में देश की राजधानी के मध्य भाग में सड़क पर टूटे हुए खंभे, कंक्रीट और कांच के टुकड़े दिखाई दे रहे थे। डॉक्टरों का कहना है कि इनमें से अधिकतर लोगों को जलने की गंभीर चोटें आई हैं.
टीवी चैनल्स ने बताया कि इस धमाके में दर्जनों लोग घायल हुए. अधिकतर जख्मी होने वाले लोगों में बस यात्री और पास से गुजर रहे राहगीर शामिल थे. हादसे में घायल हुए लोगों का तीन अस्पतालों में इलाज चल रहा है. टीवी चैनल्स पर देश की राजधानी के मध्य हिस्से में हुए इस धमाके के बाद घटनास्थल पर टूटे हुए पिलर्स, कंक्रीट और ग्लास के टुकड़ों को बिखरा हुआ देखा जा सकता था.
धमाके का शिकार हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया अपना हाल
धमाके का शिकार हुए 50 वर्षीय ताजुल इस्लाम ने कहा कि जिस दौरान धमाका हुआ, उस समय मैं बस में था. मैं एक खिड़की से बाहर कूद गया. शुरू में मुझे लगा कि बस में मौजूद गैस सिलेंडर में धमाका हुआ है. मैंने अपने जीवन में कभी भी इतना बड़ा धमाका नहीं देखा है. ताजुल ने बताया कि धमाके की वजह से उनकी कमर में चोट आई है और उन्हें सुनने में भी कठिनाई हो रही है.
एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि उसने आग के गोले को अपने सिर के ऊपर से जाते हुए देखा. विस्फोट ने उसके आस-पास सब कुछ अंधेरा और धुँआधार बना दिया. ऊपर से कांच के टुकड़े बरसने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट के तुरंत बाद बसें और कारें आपस में टकरा गईं, जबकि घबराए यात्री वाहनों से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे थे।